मुजरिया। कछला मार्ग पर ड्रग हाउस धर्मपुर के पास की गोदाम के पास महेंद्र सिंह पाली उनके खेत में आग आग लग गई जिससे मौके पर पहुंची पीआरबी चालक नंदराम यादव आरक्षी अंकुश कुमार उन्होंने आनन फानन में फायर ब्रिगेड गाड़ी को फोन करके बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया गया जिससे किसान की फसल राख होने से बाल बाल बची घटना दोपहर 2:00 बजे के करीब की है इस मार्ग पर किसी ने जलती हुई बीड़ी या जलती हुई सिगरेट रोड के किनारे फेंकने से तेज हवा के झोंके से लगती गई और किसानों के खेत में बढ़ती गई इतनी पर पीआरबी फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया जिससे सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट से बाल बाल बच गए इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग के पुलिस कर्मियों ने अथक मेहनत व प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया जो कुछ एक दो बीघा गेहूं किसानों के जल ही पाए थे