बरेली । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को धर दबोचा। थाना आंवला और एएनटीएफ यूनिट बरेली की संयुक्त टीम ने यह सफल ऑपरेशन 23 और 24 मार्च की रात को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में तस्कर के पास से लाखों रुपये की अफीम सहित अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त इस्लाम अली, पुत्र इस्माइल अली, ग्राम मऊ चंदपुर, थाना आंवला का निवासी है और उसकी उम्र 45 वर्ष है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP25EB-7892), 15,300 रुपये नकद, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और एक एसबीआई डेबिट कार्ड भी बरामद किया गया। यह गिरफ्तारी सिरौली रोड पर ग्राम मऊ चंदपुर में गंगा सिंह वर्मा की रेत-बजरी की दुकान से 50 कदम पहले हुई। थाना आंवला में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 172/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/18/29/60 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। इस ऑपरेशन में थाना आंवला के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उनि महीपाल सिंह, उनि विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जफरुद्दीन, कांस्टेबल अंकित यादव, रसविंद्र चौधरी, विनीत कुमार, रोहित कुमार, अमुख शर्मा और महिला कांस्टेबल छाया शामिल थे। यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कस रही है।