बदायूं । आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के कैंप कार्यालय पर बस स्टैंड पर कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर की अध्यक्षता में शहीदों को नमन करके शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए ।शहीदों को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर राम रतन पटेल कहा कि आज इन अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही हमको आजादी मिली है और आज उनके बलिदान दिवस पर हम उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ लेनी चाहिए ।शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव जी के ऋणी रहेंगे जिन्होंने इतनी कम उम्र में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हमको आजादी के दिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इगलास हुसैन पूर्व महासचिव शाह रजा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु ,शहीद सुखदेव सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की ।बदायूं कार्यक्रम में भाग लेने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अकील अहमद , सत्तार मियां नरेंद्र कुमार, प्रभात सिंह, शराफात हुसैन, हसन खान ,दिनेश गौड़ आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।