बरेली। नवाबगंज विधानसभा के अध्यक्ष सुरजीत गौतम पर झूठा मुकदमा लिखवाकर एक लाख रुपये की वसूली के मामले में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की अपील की। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी, मंडल प्रभारी मनोज सागर, लीगल सेल मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अमर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र सागर, धर्मवीर सागर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आईजी को बताया कि यह मामला पूरी तरह से षड्यंत्र के तहत सुरजीत गौतम को फंसाने का है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।