बदायूँ सिटी मॉल में दो दिवसीय न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्टेप इन टू 2025 विद बदायूं सिटी मॉल हुआ

बदायूं। बदायूँ सिटी मॉल में दो दिवसीय भव्य स्तरीय न्यू ईयर सेलिब्रेशन ‘ स्टेप इन टू 2025 विद बदायूं सिटी मॉल का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली थिएटर ग्रुप के द्वारा भारत में पहली बार ‘एनिमल’ कांसेप्चुअल मॉडलिंग एक्ट का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में ए दिल है मुश्किल, डॉन, टशन, कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो, आयोजित किए गए. जीएस हीरो की ओर से फन गेम्स का आयोजन किया गया. दिल्ली उत्तराखंड एवं बरेली से आए मॉडल ने फैशन थीम पर सिटी कार्ट और लंदनबेरी के डिजाइनर कपड़ों के लिए कैटवॉक किया.

कार्यक्रम में ‘ बेवफा इश्क’ म्यूजिक वीडियो लॉन्च सेरेमनी आयोजित की गई म्यूजिक वीडियो के निर्माता-निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, अभिनेता हिरदेश शर्मा उपस्थित रहे. विक्की जिम की ओर से फिटनेस बॉडी शो आयोजित किया गया. इंस्टा-रील क्रिएशन अवार्ड अभिनव पाठक और अमन कपूर को दिया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली से आया हुआ रॉक बैंड ‘टीम यश’ रहा. जिसकी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित की गई जिसमें डायनेमिक पॉलिटिशियन ऑफ़ द ईयर अमन मयंक शर्मा, इमर्जिंग डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर सुधीर तोमर, सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर ध्रुव देव गुप्ता, यूथ मोटीवेटर ऑफ़ द ईयर नवनीत गुप्ता, डॉक्टर ऑफ़ द ईयर डॉ शरद गुप्ता, कोरियोग्राफर ऑफ़ द ईयर कुशाग्र मौर्य, बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर अनमोल गुप्ता, ऑर्गेनाइजर ऑफ़ द ईयर अरविंद कांत, फैशन डिजाइनर ऑफ़ द ईयर अदनान अली, फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर मनोज कुमार, क्रिएटिव डिजाइनर ऑफ़ द ईयर प्रशांत मिश्रा, यंग अचीवर्स ऑफ़ द ईयर यश कुमार मसीह, डिस्क जॉकी ऑफ़ द ईयर रवि झा, एंकर ऑफ़ द ईयर अफान खान राजपूत, मॉडल ऑफ़ द ईयर शोएब खान, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ़ द ईयर राकेश सिंह को चुना गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिंद्र विक्रम सिंह ने सभी लोगों को सम्मानित किया. अभिषेक वर्मा, अभिनव पाठक, निशु खान, अभय चौहान, शिप्रा जौहरी, नैना राय, प्राची मौर्य को मॉडल ऑफ़ द ईयर चुना गया. बदायूं सिटी मॉल के निदेशक प्रतिश गुप्ता जी ने अतेंद्र विक्रम जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में रजत श्रीवास्तव, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं सुशील सिंह जी रहे. कार्यक्रम में बदायूं जनपद के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार एवं सिम्मी नजीर ने किया।.