बरेली। उड़ान वर्ल्ड स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांश लूथरा बीजेपी युवा नेता रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा सिमरजीत कौर तथा नैना तिवारी द्वारा बनायी गयी । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सिध्दार्थनाथ तिवारी, इकबाल सिंह तथा प्रधानाचार्य बलवंत सिंह उपस्थित रहे । इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर छात्र तथा छात्राओं ने मॉडल बनाये। विज्ञान के मॉडल सलमान सर, मुस्कान मैम तथा हेमेन्द्र सर द्वारा निर्देशित किये गए। रोबोटिक्स के मॉडल मजुल सर तथा शशांक सर द्वारा निर्देशित किये गए। गणित के मॉडल प्रदीप सर तथा राम सर द्वारा निर्देशित किये गए सामाजिक विज्ञान के मॉडल अनम मैम, कामरान सर, तथा निदा मैम द्वारा निर्देशित किये गए । इस अवसर पर एक क्रिसमस मेला आयोजित किया गया जिसमे सुमैरा मैम, सुबि मैम, सिदरा मैम, कैफा मैम, इकरा मैम, दर्शन सर, अमित सर, आर्यन सर, गुरजीत मैम, मोहिनी मैम, प्रभजोत मैम, गुलफ्शा मैम, सौरभ सर ने भागीदारी की।