राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट सफलता हासिल करने पर प्राचार्या ने किया सम्मानित
बदायूँ। हिंदी विभाग व मिशन शक्ति के तत्वाधान में गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग की दो छात्राओं श्वेता सिंह व अंशु देवी में 2024 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है श्वेता सिंह व अंशु देवी ने यह परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास की है। छात्रा अंशु देवी ग्रामीण परिवेश की छात्रा है जिन्होंने कि बिना किसी कोचिंग यह सफलता हासिल की है दोनों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता वह हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमा सिंह गौर को दिया है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर इंदु शर्मा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में पढ़ाई का बहुत अच्छा वातावरण है महाविद्यालय की अधिकतम छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से आती है उन्हें शिक्षिकाएं जागरूक और प्रोत्साहित कर रही है जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर डॉ उमा सिंह गौर ने कहा कि जब मंजिल करीब हो तो मेहनत जबरदस्त करना जीत निश्चित है तुम्हारी बस तुम अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहना, अगर छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती है महाविद्यालय आती है तो कभी भी उन्हें असफलता नहीं मिलती है क्योंकि परास्नातक की छात्राओं को कोचिंग की तरह पढ़ाया जाता है। अध्ययन के साथ-साथ उन्हें रोजगार परक अन्य क्षेत्रों की भी जानकारी दी जाती है। डॉ निशि अवस्थी ने कहा कि हिंदी की छात्राएं अपनी अध्ययन में अगर तत्परता दिखाती है वह लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करती है तो वह अवश्य सफल होगी जो छात्राएं महाविद्यालय में नियमित रूप से आ रही है उनके ज्ञान और दृढ़ता का विकास होता है जो किसी भी परीक्षा में उन्हें सफल बनाता है। छात्राओं को उनके भविष्य उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ निशा साहू ने कहा कि छात्राओं ने जिस तरह से प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है वह उनके अथक परिश्रम व प्रयास को दिखाता है उन्हें जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी तथा उनके अभ्यास व तत्परता को भविष्य में भी प्रदर्शित करने के प्रेरित किया। डॉ श्रद्धा सिंह यादव ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की अंतर्गत कहा की महाविद्यालय में छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है जो दोनों छात्राएं चयनित हुई है वह न केवल पढ़ाई बल्कि खेल में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करती थी कुमारी अंशु देवी ने राष्ट्रीय लेवल की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता व खो-खो खेल में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। कुमारी श्वेता सिंह क्रिकेट टीम अच्छी खिलाड़ी है। छात्राओं में जो भी प्रतिभा है उसे निखर जिसका अवसर महाविद्यालय परिसर में प्रायः दिया ही जाता है। विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इंदु शर्मा ने छात्राओं को माला पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्राओं को इस संदर्भ में प्रमाण पत्र भी दिया गया। महाविद्यालय परिवार की समस्त अध्यापिकाओं ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । डॉ उमा सिंह गौर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।




















































































