बदायूँ। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज में जिहादियों ने युवक की नृशंह हत्या कर दी थी। जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा कि थाना -शाही क्षेत्र के ग्राम गौसगंज में जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा भीड़ हिंसा कारित कर एवं हिंदू नवयुवक तेजपाल की नृशंह हत्या कर दी गई थी।सहजिला मंत्री हरिओम पाठक ने बताया मृतक तेजपाल ही घर में सबसे बड़ा पुत्र था आय का मुख्य स्रोत था। जिसकी 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था ।उसकी जिहादियों द्वारा नृशंह हत्या कर परिवार की रीढ़ ही तोड़ दी गई आर्थिक ,सामाजिक एवं आत्मसुरक्षा की दृष्टि से कमजोर महसूस कर रहा है पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता मृतक की अल्पआयु में विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी एवं आत्मसुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस तत्काल उपलब्ध कराया जाए । ज्ञापन लेने वालों में। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ,राजेश बाबू, ऋषि वर्मा ,नीरज शर्मा, ,अरविंद शर्मा ,विनय प्रताप सिंह ,राजीव जौहरी ,नीरज कोचर, मनी भदोरिया, मयूर गुप्ता आदि लोग मौजूद है।