बदायूंl जिले की 06 विधानसभाओं में शाम 06 बजे मतदान हुआ समाप्त,मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत 54.54 रहा, बदायूं लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभाएं,जनपद बदायूं की व एक जनपद संभल की गुन्नौर विधानसभा शामिल,गुन्नौर में 6:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 54.32 रहा,डीईओ ने किया विभिन्न मतदान केदो व बूथो का निरीक्षण,जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ,बदायूँ में शाम 5:00 बजे तक 52.29 प्रतिशत मतदान,बदायूँ में 3:00 बजे तक 45.72 प्रतिशत मतदान,बदायूँ में 1:00 बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान हुआ,पूर्वान्ह 11 बजे तक हुआ था 25.65 प्रतिशत हुआ,सुबह 09 बजे तक हुआ 12 प्रतिशत मतदान हुआ,दोपहर बाद मतदान रफ्तार नही पकड़ सका,मतदान उम्मीद से कम रहा, गर्मी,धूप का भी असर रहा,दस लाख से अधिक वोट पड़े