न्यूरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया आगरू मे धर्म काटे के पास दुकान के सामने बैठी हुई महिला को मारी बाईक सबार ने टक्कर। न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मंगतपुर पुर निवासी रामबत्ती पत्नी हरीश कुमार रेता बजरी की दुकान के समीप बैठी हुई थी उनका पती साइकिल का पंचर ठीक करने गये हुए थे तो रामबत्ती अपने पति का इंतज़ार कर रही थी ये दोनो ग्राम पिपरिया आगरू मे सब्ज़ी लेने बाजार आए थे इतने मे एक तेज़ रफ़्तार अपाचे मोटर साइकिल से रमेश कुमार आ रहे थे तेज़ रफ़्तार होने के कारन बाइक अनियंत्रित हो गई और् बैठी हुई महिला को रोंद दिया जिस् से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसको 112 पॉलिस ने जिला अस्पताल रेफेर् कर दिआ है बाइक् चालक ग्राम मोमनगंज का रहने बाला है न्यूरिया से रिपोर्टर सुमित राठौर की रिपोर्ट