शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई राजमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती
बदायूं। प्रथम आगमन पर अजीत पाल मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अजीत पाल मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि वीर सिंह पाल जिला अध्यक्ष आंवला बरेली एवं बदायूँ सदर विधायक महेशचन्द्र गुप्ता जी ( पूर्व नगर विकास मंत्री ) भाजपा नवनिर्वाचित पार्षद ब्रजेश कुमार पाल बरेली ने श्री मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी अजीत पाल का स्वागत पाल सेवा समिति अध्यक्ष विमल पाल के आवास पर पाल समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । कई स्थानों पर हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि राजमाता देवी अहिल्या बाई शासक रही ने शिक्षा को उन्नति का आधार बताया। बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई ने शोषितों, वंचितों के साथ सर्वसमाज को उनके अधिकार दिए और उनके उत्थान में लगे रही।मुगलों के शासनकाल में मंदिरों को तोड़ दिया गया था देवी अहिल्याबाई ने हजारों पुनः मंदिरों का शिवलिंग पधार कर छीरोद्धार किये ।
सपा पूर्व प्रदेश सचिव मोहर सिंह पाल एवं के० के० पाल विसौली विधान सभा महासचिव ने राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शोभायात्रा डीएम रोड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग भ्रमण करती हुई पाल छात्रावास पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर राजपाल सिंह पाल, मोहर सिंह , केके पाल,नरेंद्र मोहन, निरंजन पाल , सिंह पाल , हरवंश पाल ,मुकेश पाल , नत्थू लाल पाल छात्रावास समिति अध्यक्ष, ज्ञान सिंह पाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र पाल एडवोकेट, श्याम सिंह पाल एडवोकेट, सतेन्द्र सिंह पाल एडवोकेट , कृष्ण गोपाल पाल, प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।













































































