जीएस हीरो शोरूम पर हुआ महा लकी ड्रा,ग्राहकों पर हुई डायमंड रिंग जैसे कीमती इनामों की बरसात

11111

मुसाहिदपुर गांव के अवनेश हीरे की अंगूठी के भाग्यशाली विजेता बन कर खुशी से झूमे
अन्य ग्राहक वाशिंग मशीन, एल ईडी टीवी जैसे महंगे इनामों के भाग्यशाली विजेता बने
जीएस हीरो शो रूम पर दिन भर रहा मेला,महा लकी ड्रा में 25 ग्राहक बने भाग्यशाली विजेता



बदायूं। हीरो मोटोकार्प कम्पनी का शहर में दातागंज तिराहे के समीप जीएस हीरो का शो रूम है। शोरूम के प्रोपराइटर अनमोल गुप्ता उर्फ जिम्मी ने बताया कि त्योहारी सीजन में बंपर पुरस्कार, महा लकी ड्रा,उपहार की स्कीम शुरू की गई थी।

इसका आज शोरूम पर सैकड़ो ग्राहकों की मौजूदगी में महा लकी ड्रा निकाला गया। इसमें 25 ग्राहक भाग्यशाली विजेता बने। इसमें सबसे खास बात यह रही कि लकी ड्रा की पर्चियां ग्राहकों से ही निकलवाई गई।


शोरूम के मैनेजर राजीव शर्मा ने बताया कि इस महा लकी ड्रा के प्रथम विजेता गांव मुशाहिद पुर के अवनेश हीरे की अंगूठी पाकर खुशी से उछल पड़े। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि जी एस हीरो शोरूम से दो पहिया वाहन खरीदने पर वह हीरे की अंगूठी के भाग्यशाली विजेता बन जायेगे।


जीएस हीरो शोरूम के प्रशांत ने बताया कि महा लकी ड्रा में दूसरे विजेता आशिम नसीम को वाशिंग मशीन,तीसरे विजेता ब्रजेश को ओवन, चौथे भाग्यशाली विजेता चिंटू को एल ईडी टीवी, पांचवे भाग्यशाली सुरेश पाल को फ्रिज,छठे भाग्यशाली विजेता संजय को बाथरूम सेट,सातवे भाग्यशाली विजेता राजकुमार को बाथरूम सेट, आठवें आरिश, नवे बाल किशन, दसवे शमशुल भाग्यशाली विजेता को बाथरूम सेट, 11वे विजेता सोनू, 12 वे विजेता अनेकपाल, 13 वे विजेता ओमपाल, 14 वे विजेता गजराज, 15वे विजेता दिनेश कुमार ने डिनर सेट, 16वे विजेता मुस्तफा, 17वे विजेता पवन कुमार, 18वे विजेता सुनील कुमार, 19 वे विजेता परवेज,20 वे विजेता सिकई लाल ने टी सेट, 21वे विजेता मुनीश, 22वे विजेता नेम सिंह,23वे विजेता अनीस अंसारी,24वे विजेता महाराज सिंह,25वे विजेता आमिर को आइरन मिली। शागुफ्ता खान ने बताया कि महा लकी ड्रा उत्सव में नगर उप नगरों,गांव,देहात से सभी ग्राहकों को बुलाया गया था। भाग्यशाली विजेता इनाम मिलते ही खुशी से झूम उठे और सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।