बदायूं।अपना दल (एस) जिला बदायूं के कार्यकर्ताओं की आज एक बैठक जिलाकार्यालय पर सम्पन्न हुई।जिसमे आज अनोखे लाल कश्यप पूर्व प्रत्याशी वार्ड नंबर 11 बदायूं,गौरव पटेल,मुन्ना बाबू गुप्ता,गगन बाबू गुप्ता,मयंक पटेल,कौशल शर्मा,डॉ नेत्रपाल सिंह,आकाश शर्मा,अजय पटेल,कमल बाबू राठौर,प्रोफेसर पीके वर्मा ने सदस्यता ग्रहण की,जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल सड़क से लेकर संसद तक किसानों, कमेरों, वंचितों व पिछड़ा समाज की आवाज बनकर समस्याओं को उठाने का काम कर रही है। अत: पार्टी के हर सदस्य को उनके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने, का कार्य करना है। जिससे आम जनता तक पार्टी की नीतियां आसानी से पहुंचाई जा सकें। बैठक में सक्रिय सदस्य बनाये जाने, विधानसभा, जोन व मंचों के गठन पर विचार, आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ।बैठक का संचालन जिलाउपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल ने किया,इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह,सक्रिय सदस्य रामू कश्यप,शिशुपाल सिंह पूर्व सैनिक,बरिष्ट जिलाउपाध्यक्ष योगेश पटेल,जिलाध्यक्ष विधिमंच एडवोकेट रचित शर्मा(नितिन) जिलामहासचिव गगन पटेल, जिलामहासचिव चक्रेश कुर्मी, जिलामहासचिव युवा ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह, जिलासचिव राघवेंद्र सिंह, जिलासचिव देशपाल, सोलंकी ,जिलासचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सिंह,जिलासाचिव छात्र मंच मुदित पटेल, कौशल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।