एच.पी. इण्टरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल शत प्रतिशत

बदायूं।आज रविवार को एच.पी. इण्टरनेशल स्कूल बदायूँ मे कक्षा पीजी. से लेकर कक्षा आठवीं तक का परीक्षाफल का परिणाम विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य
एवं शिक्षकों की आशा से कही अधिक हर्षदायी, सुखदायी एवं शतप्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय का परीक्षा
परिणाम गत वर्षा की भाँति शत-प्रतिशत रहा जिसमें से मेधावी छात्र व छात्राएं प्ले ग्रुप में
दित्या सिंह 99.5 प्रतिशत, कक्षा नर्सरी में राहित्या पटेल 99 प्रतिशत, कक्षा के.जी. में
ज़ोहान अली 100 प्रतिशत, कक्षा एक में अक्षरा यादव 99 प्रतिशत, कक्षा दा े में एश्विक
एम्मयूनल एव इशिका सक्सेना 98.5 प्रतिशत, कक्षा तीन में पावनी वैश्य 98 प्रतिशत, कक्षा
चार में अरुणा ेदय यादव 96 प्रतिशत, कक्षा पाँच में पुरुषार्थ सिंह 97.3 प्रतिशत, कक्षा छह
में काव्य वैश्य 98.17 प्रतिशत, कक्षा सातवी ं में बलरीन का ैर 99 प्रतिशत एवं कक्षा आठवीें में
प्रिया श ंखधार 98.50 प्रतिशत अंका ें के साथ प्रथम स्थान ग्रहण किया।
विद्यालय प्रब ंधन समिति के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल ने छात्रा ें व छात्राआ ें को
प्रा ेत्साहित करते ह ुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वोत्तम परिणाम दिए ह ैं।
उन्हा ेने यह भी बताया कि यह आपके परिश्रम का ही परिणाम ह ै कि जा े आप इतने अच्छे
अंका ें एवं प्रतिशत के आधार पर विद्यालय का नाम बदायूँ जनपद में गौरान्वित कर रह े ह ैं।
प्रबन्धक निदेशक शिवम पटेल ने कहा कि हमारे शिक्षका ें का अथक परिश्रम एवं
विद्यार्थि यों की जिज्ञासु प्रवृति न े परिणाम का े सुखद बनाया ह ै। हमारे विद्यालय के सभी
मेधावी छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया आ ैर उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की।

निदेशिका सेजल पटेल ने भी सभी उत्तीर्ण एवं मेधावी छात्र व छात्राआ ें का े उनक े अच्छ े
परिणाम के लिए शिक्षका ें का े बधाई द ेते ह ुए कि आगामी दिना ें में इसी प्रकार विद्यालय क े
शिक्षकगण तथा छात्रगण विद्यालय का नाम रा ेशन करत े रहेंग े।
विद्यालय के एडमिनिस्ट्र ेटर (प्रशासक) संदीप पांडेय न े शिक्षका ें का े अच्छे परिणाम के
लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों का े आशीर्वाद देते ह ुए कहा कि जीवन मे ं निरन्तर नई
ऊँचाइयां प्राप्त करते रह े ंग े।
इस पावन एवं पुनीत अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह
पटेल, प्रबन्धक निदेशक शिवम पटेल, निद ेशकगण यादवेन्द्र पटेल, गजेन्द्र पटेल,
तीर्थ ेन्द्र पटेल एव ं निद ेशिका स ेजल पटेल न े छात्र-छात्राआ ें का े बधाई देते ह ुए
उनका उत्साहवर्धन किया।
