क्रिसमस डे के उपलक्ष में कंबल वितरण किए
बदायूं।मनोज कुमार मसीह सदस्य राष्ट्रीय कार्य कारणी भाजपा ( अ•मो•) पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के आवास पर क्रिसमस डे के उपलक्ष मै कंबल वितरण किए गए साथ ही भोजन वितरण भी किया गया।

साथ ही आज भारतीय राजनीति के अजातशत हमारे पथ प्रदर्शक “भारत रत्न” पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।मनोज कुमार मसीह ने गॉड से प्रे भी की कि मेरे शहर जिले व प्रदेश के सभी लोग को कुशल व स्वस्थ जीवन प्रदान करे ।
इस मौके पर यश मसीह क्षेत्रीय मंत्री भाजपा , रवि बाबू , राम शर्मा , हिमांशु साहू , प्रख्यात, ऋषभ मसीह ,विक्की मसीह ,लकी मसीह ,कपिल मसीह ,नितेश मसीह ,गौरव मसीह आदि लोग उपस्थित रहे।

