सहसवान। राशन डीलर पर महिलाओं ने लगाया घटटोली का आरोप मामला नगर के मोहल्ला चौधरी का है जहां राशन डीलर द्वारा लोगों को पूरा राशन ना देकर कम दिया जाता है! इससे पहले भी घट तोली को लेकर आरोप लगते रहे हैं! लेकिन जिम्मेदार लोगों ने कोई भी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा है! वही राशन डीलर कहता है! मैं सत्ता का आदमी हूं मेरा कौन क्या कर लेगा एक तरफ योगी सरकार राशन वितरण को लेकर सख्त नजर आ रही है! कि किसी भी हाल में लाभार्थियों को राशन कम नहीं दिया जाए उसके लिए पूरा राशन 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाए उसके बावजूद भी कुछ राशन माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे !वही इस राशन माफिया का यह भी कहना है! कि राशन वितरण को लेकर हमारा पैसा ऊपर तक जाता है! पूर्व में इस राशन माफिया पर दलित महिला द्वारा गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं! एक अन्य महिला से छेड़छाड़ के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था । उसके बावजूद भी यह माफिया अपनी हरकतों से वाज नहीं आ रहा । महिलाओं का आरोप है राशन वितरण के समय महिलाओं के साथ डीलर द्वारा राशन कम देने व जमकर अभद्रता करने के आरोप लगाये महिलाओं ने जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है।