हवन पूजन कर पूरे गाँव में निकाला जा रहा था खप्पर जुलुश, खप्पर फटा। चार झूलसे तीन की हालत गंभीर मिट्टी के बर्तन का था खप्पर, उस में आग जला कर पूरे गाँव मे निकाला जा रहा था खप्पर जुलुश। किसी ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुँची पुलिस। किसी ने अभी तक नहीं दी तहरीर। सहसवान । थाना जरीफ़ंगर के ग्राम ढेल में देर रात गाँव के , लोग एकत्र होकर और पूरे गाँव में चन्दा करके सभी लोग गाँव को विपदा और प्रेत अत्माओं से छुटकारा पाने के लिए गाँव की चामुण्डा देवी से अप्पर निकाला जाता जो घर घर घुमाया जाता है। तो इसी परम्परा को निभाते हुए पूरे गाँव में घड को ऊपर से फोडकर उसमे आग जलाकर गन्दक पुटाश डाल घर-घुमा रहे थे। तो अचानक जलती आग व गन्दक पुटाश से अप फट गये जिसमे चार लोग झुलश गये जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उदय वीर और अनिल को हायर सेन्टर रैफर कर दिया और भीलाल व शिशुपाल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।