बरेली। जय परशुराम सेना द्वारा राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर कड़ा रोष व्यक्त कर परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में चौकी चौराहा पर ग्रीन टेररिज्म का पुतला दहन किया गया। समस्त परशुराम सैनिक चौकी चौराहा स्थित दामोदर पार्क में एकत्र हुए जहां पर दिल्ली में हुए धमाकों को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया गया धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई में जय परशुराम सेना द्वारा ग्रीन टेररिज्म मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ग्रीन टेररिज्म का पुतला दहन किया गया और उसे जूते चप्पलों से पीटा गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान व ग्रीन टेररिज्म अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है राजधानी दिल्ली में इस तरह का ब्लास्ट ग्रीन टेररिज्म की कायरता दर्शाता है हमारी सरकार व इंडियन आर्मी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। मुख्य रूप से शामिल प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जयपाल कश्यप जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता महानगर अध्यक्ष आशीष सिंह राज गुप्ता ओमपाल कश्यप दिनेश गुप्ता भगवानदास रामपाल गुप्ता सनी रवि गुप्ता सागर राजा बाबू मुकेश राजेश कुमार हरिओम देव शर्मा समीर मौर्य यश चंद्रा आदि लोग उपस्थित रहे।