बरेली। जनपदीय कुश्ती बालक वर्ग का आयोजन जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ था जिसमें अंडर 14 फ्रीस्टाइल अंडर 17 फ्रीस्टाइल अंडर 17 ग्रीकू रोमन अंडर 19 ग्रीकू रोमन बालक वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10 स्कूल ने प्रतिभाग किया जिसमें एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी वर्गों में 25 प्रथम मेडल प्राप्त किए एक बार फिर एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज का रहा दबदबा रहा कायम अंडर 14 फ्रीस्टाइल आयुष 35 प्रथम अयान मलिक 38 में प्रथम शब्द 41 में प्रथम ललित कुमार 44 में प्रथम सुमित पूनिया 48 में प्रथम दीपक प्रजापति 52 में प्रथम जतिन शर्मा 57 में प्रथम सूर्य देव 62 में प्रथम कृष्ण यादव 68 में प्रथम अंडर 17 फ्री स्टाइल अंकुश 45 प्रथम रितेश 48 में प्रथम अक्षय बालियान 51 में प्रथम अर्जुन 55 में प्रथम अमित 60 में प्रथम जतिन 71 में प्रथम ,अंडर 17 ग्रीको रोमन राहुल 45 में प्रथम मनीष 48 में प्रथम वंश 51 में प्रथम रमन 55 में प्रथम रवि यादव 65 में प्रथम काजू राजभर 71 में प्रथम प्रशांत 80 में प्रथम अभिनव 60 में प्रथम ,अंडर-19 ग्रीको रोमन कुश्ती वली हसन 60 में प्रथम विनय तोमर 67 में प्रथम अमित 55 में प्रथम। इस प्रतियोगिता का आयोजन जय नारायण के प्रधानाचार्य ने किया था इस अवसर पर कीड़ा सचिव नईम अहमद शारीरिक शिक्षक शाहिद रजा शारीरिक शिक्षक चंद्रशेखर शारीरिक शिक्षक अमित तिवारी दिनेश किशोर सर आदि कोच नवीन क यादव योगेंद्र आदि का सहयोग रहा।