बदायूं।।मोहल्ला शहबाजपुर स्थित विश्व हरी मन्दिर पर एकादशी के पावन पर्व पर मंदिर सदस्यों द्वारा झाँकियाँ सजाई गायी जिसमें एक झाँकी ऑपरेशन सिन्दुर को ध्यान में रख कर तैयार की गई व दिखाया गया कि किस तरह पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाज़ बेटियों ने भारत की मातृशक्ति को दरशाया और साथ ही यह झाँकी मुख्य आकर्षण केन्द्र रही। इस मौके पर बच्चों द्वारा देवी देवताओं रुप लिया गया जिसमें यश्वी, अनायश, प्रज्ञान, दीपाली, शिवेंद्र के प्रस्तुतो भी दीं। साथ ही इस मौके पर कमेटी के सदस्य निदोष सक्सेना, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजय अरोड़ा, प्रातेश सक्सेना, आकाश सक्सेना, अमन साइ, निश्वय सक्लेना, मनोज उसाई आदि मौजूद रहे। साथ ही साथ सक्रिय सदस्यों में प्रज्ञेष सक्सेना, ईशांक सिंह अरोरा, रूपांक अग्रवाल, कुनाल सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।