बदायूं में दरगाह के पीर पर धर्मांतरण का केस दर्ज कराने वाली महिला का पति सामने आया,कही बड़ी बात

बदायूं। शहर के छोटे सरकार की दरगाह के पप्पन पीर के खिलाफ धर्मांतरण का दवाब बनाने का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला टीचर का पति आज सामने आया। मीडिया को बताई बड़ी बात।। पति ने कहा मेरी पत्नी ने दहेज एट छेड़खानी के तहत मामला दर्ज कराया था। मेरे पिताजी पर मेरी ही बेटी द्वारा छेड़खानी की fir दर्ज कराई गई थी । धर्म परिवर्तन और इस तरीके का कोई भी मामला नहीं है वह मेरे घर पर अभी भी काबिज है मैं और मेरे माता-पिता अलग किराए के मकान पर रहते हैं। मुझे दबाव बनाकर झूठ केसों में फसना चाहती हैं। यह सब गलत है मैं कल भी हिंदू था आज भी हिंदू हूं। और मैं हमेशा ही हिंदू रहूंगा। मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मेरे मां-बाप और मैं आज भी हिंदू हूं और हमेशा रहूंगा। हमारी सनातन धर्म में पूर्ण आस्था है। इससे अच्छा दुनिया में कोई भी धर्म नहीं है। झूठे आरोप लगाकर फसाना मेरी पत्नी चाहती है। पप्पन पीर मेरे दोस्त हैं। मेरे मित्रों को फसाया जा रहा है। उनका कोई भी मैटर नहीं है उन्हें फसाया जा रहा है। जबकि पप्पन पीर और मेरी पत्नी के भाई बहन जैसे रिश्ते हैं जब मेरा कोई भी विवाद हुआ तब पीर ने सपोर्ट किया। झूठ दबाव बनाने के कारण पप्पन पीठ पर भी आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि मुसलमान बनो। मैंने सीओ के यहां अपने बयान दिए हैं और मैंने कहा है कि मेरा घरेलू मामला है। मेरे चाचा और मित्रों के खिलाफ भी यह शिकायत कर चुकी हैं। यह छेडख़ानी का भी आरोप लगा रही है। इस मामले में co सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर धर्मपरिवर्तन करने का मुकदमा पप्पन पीर पर दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। आपको बता दे पीड़िता की तहरीर पर पप्पन पीर पर धर्मपरिवर्तन कराने के नाम पर मुकदमा दर्ज हो गया है। अतीक अशरफ गैंग के नाम पर दरगाह के पीर द्वारा एक हिन्दू महिला को धर्मपरिवर्तन करने का दबाब बनाया था। महिला की शिकायत पर बदायूं co सिटी जांच कर रहे थे जांच के बाद पप्पन पीर पर धर्मपरिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला ने राष्ट्रपति, सहित यूपी के मुख्यमंत्री को धर्मपरिवर्तन की शिकायत की थी। महिला को धमकी पीर के द्वारा दी जा रही है। अगर मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया तो छोड़ेंगे नहीं। महिला के फोन पर अतीक अशरफ के लेटर डालकर धमकी दी जा रही थी। पप्पन पीर अपने आप को अशरफ के साले सद्दाम से संबंध होने की धमकी देता है। महिला से पीर ने कहा कि हिन्दू धर्म में बहुत भगवान है। जबकि मुसलमान केवल एक हो ही पूजते है। मुसलमानों में कई बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं है। पीर अतीक अरशद गैंग का भी सदस्य है और उस पीर ने उसके सास ससुर समेत उसके पति का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया है। इतने पर भी जब दिल नही भरा तो वो पीर अब खुद पीड़िता और उसकी 5 साल की बेटी का भी धर्म परिवर्तन करना चाह रहा था। इस मामलें में पीड़िता के पति का अब बयान भी सामने आया है पति का कहना है मैं हिन्दू हू और हमेशा रहूंगा। मुझें सनातम धर्म मे आस्था है। इनके द्वारा झूटी शिकायते की गई है।