बदायूं । छोटे सरकार दरगाह के पीर को बताया मास्टरमाइंड, महिला टीचर ने कहा पति व ससुर का करा दिया धर्मांतरण, महिला टीचर ने मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया, दरगाह के पीर के दवाब में पति,पत्नी से बनाई दूरी, पीर ने अतीक अशरफ गैंग के पत्र महिला टीचर को भेजे, महिला ने राष्ट्रपति, पीएम,सीएम को भेजा पत्र, महिला टीचर के आरोपों की पुलिस ने जांच शुरू की दरगाह के पीर पर महिला टीचर को धमकाने का आरोप, पीर की धमकी:अगर मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया तो छोड़ेंगे नहीं, महिला के फोन पर अतीक अशरफ के लेटर भेज कर डराया जा रहा, पप्पन पीर खुद को अशरफ के साले सद्दाम का दोस्त बताता महिला से पीर ने कहा कि हिन्दू धर्म में बहुत भगवान है । जबकि मुसलमान केवल एक को ही पूजते है । मुसलमानों में कई बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं है । पीर अतीक के अशरफ गैंग से सम्बन्ध, पीर ने महिला टीचर के सास ससुर समेत उसके पति का भी धर्म परिवर्तन करा दिया, इतने पर भी जब दिल नही भरा तो वो पीर अब खुद पीड़िता और उसकी 5 साल की बेटी का भी धर्म परिवर्तन करना चाहता है ।, उसका पति लगभग पिछले डेढ़ बर्ष से उससे मिलने नहीं आया है ।सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला