आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र महाजन का प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ

बदायूं।।आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसियेशन के जितेंद्र महाजन जिलाध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर पहुँचे। वह खुद खुली गाड़ी में थे। उनके पीछे गाड़ियों का काफिला साथ था। नवमनोनित जिलाध्यक्ष जितेंद्र महाजन का शहर की सीमा में प्रवेश करते ही जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। नगर विधायक महेश चन्द गुप्ता ने अपने आवास पर बहुत ही शानदार तरीके से पटका पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर एवं मिठाई खिलाकर बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहां पर दर्जनो सर्राफा व्यापारी उपस्थित थे। उन्होंने भी शानदार गर्मजोशी से स्वागत किया।

उसके बाद लालपुल के पास उपस्थित व्यापारियो ने बहुत बढ़िया स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया तथा मिथाई खिलाकर अपनी खुशी प्रकट की। उसके उपरान्त टिकतगंज में हरि प्रिया ज्वेलर्स के स्वामी कपिल रस्तोगी के प्रतिष्ठान पर दर्जनो व्यापारियो ने शान्तार स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया। टिकतगंज चौराहे पर विनीत गुप्ता आदि दर्जनो सर्राफा कारोबारियो ने स्वागत किया। राजत गुप्ता आदि सराफ कारोबारी ने पटाखे फोड कर खुशी मनाई और फूल माला पहनाई उसके उपरान्त हरश्री नाथ ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान के स्वामी सौरभ रस्तोगी कंचन ज्वेलर्स के स्वामी राजीव रस्तोगी, सौराज ज्वेलर्स के निटिक रस्तोगी, राधिकाजक के मालिक संजीव वर्मा, प्रशान्त स्वेलर्स के प्रशान्त वर्मा, रामकुमार स्वतार्य के मालिक शुभम रस्तोगी & सोनी रस्तोगी आदि ने बम्पर तरीके से शानदार स्वागत किया उसके बाद शास्त्री चौक हलवाई बजार में सन्दीप वर्मा (श्यामलाल सर्राफ ज्वेलर्स) सूर्यप्रकाश वर्मा (M.D. ज्वेलर्स) मुकेश रहोगी ) शुभम रस्तोगी (शुभ ज्वेलर्स) अजन गुहा अजय कुमार नरेशचंड ज्वेलर्स, राहुल रस्तोगी (चांद कुमार बैल) भगवान स्वरूप गुप्ता (गुप्ता ज्वेलर्क) राजन रस्तोगी (ओम ज्वैलर्ल्ड) सोहित रस्तोगी मयूर ज्वेलर्स, निति रस्तोगी (कान्हा ज्वेलर्स), विषय गुप्ता (बजरंगी जॉलम) सचिन रस्तोगी, अनुज रस्तोगी हित्तम ज्वेल), संजय वाररस्तोगी (नयनरम ज्वेल्स) राहुल वर्मा गौरी स्वेतई) प्रशान्त वर्मा (रामचन्नु ज्वेली) सिकन्दर मराठा, अरविन्द वर्मा, अनिल मराठा, नितिन वर्मा (जागेन्ड ब्वैतर्क) दीपक है। कपाल (पोपर गोल्ड हेच सेन्टर) किीत रस्तोगी (वबू) बाला जी फैलाई दिलीप मराठा, रूपक वर्मा मुरलीधर Jwellus, पंकज रस्तोगी (रुपकिशोर रेशच्ड निखिल रस्तोगी (विमलराज जबै०) हर्ष रस्तोगी, संजय रस्तोगी (हमाभूषण) तुषार रस्तोगी (कल्पना ज्वैलर्स) दीपांशु गुप्ता (SK Jwelling) प्रदीप गुप्ता (प्रदीप ज्वेलर्स) मनोज गुप्ता (मनोज MK Jelly) राजीव वर्मा (राजीव ज्वेलर्स) दीपांभू रस्तोगी (रस्तोगी ज्वेलर्क) रमन नारा (सात्वी ज्वैलर्स) संदीप को (सन्दाले नितीश रस्तोगी (कारीगर) गुड्डू, दीपक सैनी, सचित शमी, अंकित ठाकुर, अधियमान गुप्ता, तेजस रस्तोगो (हर श्री नाथ वाला जी ज्वेलर्स) अजय एस्तोगी (सोहनलाल ज्वेलर्स) श्री काल मराठा, आशीष वर्मा Arज्वेलर्क, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष वीरेश वाष्णेय, R.K. उपाध्यान, सन्तोष भोझ गुहा कुनाल अरुण गुप्ता, मोहित माहेश्वरी, संजीव गुप्ता, देवेन्द्रगुप्ता, अजय सक्सेना, मोनू वर्मा साई बैलस, मुदित गुप्ता, कृष्णगोपाल गुष्ठा गौरीशंकर ज्वैलर्स), एलजिद, अंशगुप्ता, कुशल गुप्ता, अननांग, दानिश कादरी, हनील खां, मनोज कुमार गुप्ता ठेकेदार, अनीश सिंह, डा0 धीरे सिंह, किश्वर, नवनीत सम्झना, जावेद, गुड्डु गुराई, आदि सैकडो सर्यका कापारियों ने शानदार स्वागत और अभिनन्दन किया और नाच गाकर खुशी मनाई।