बरेली। जिला महिला अस्पताल में बाबू की तानाशाही से कर्मचारी का भुगतान रुका पड़ा है महिला कर्मचारी ने आज भुगतान न होने पर संबंधित बाबू के कक्ष में जाकर हंगामा किया और महिला अस्पताल के सीएमएस को भी अपनी पीड़ा बताई। जिला महिला अस्पताल में वार्ड आया के पद पर तैनात मुन्नी यादव अपने पे ग्रेड के एरियर के भुगतान के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है पे ग्रेड के भुगतान के एरियर के लिए उसने आज संबंधित जिला महिला अस्पताल की बाबू के कक्ष में जाकर हंगामा किया और जल्द भुगतान करने की बात की तो संबंधित बाबू के तेवर बदल गए उन्होंने कहा जो जी में आए वह कर लो भुगतान नहीं करेंगे इससे पहले भी मुन्नी यादव तत्कालीन बाबू दिनेश अरोड़ा और अनुपम मेहरोत्रा से अपने भुगतान के लिए कह चुकी हैइन लोगों ने कोई भुगतान करने में उसकी कोई सहायता नहीं की मजबूर होकर आज वह संबंधित बाबू राखी सक्सेना पर अस्पताल के कक्ष में जाकर हंगामा किया और अपनी बकाया राशि के भुगतान जल्द करने की बात की मालूम होगी साथ विभाग में बाबू की तानाशाही चरम सीमा पर है जिसका खामियाजा कर्मचारी भोग सकते हैं । महिला चिकित्सालय अस्पताल में मुन्नी यादव वार्ड आया के पद पर है और पिछले 6 वर्ष का उसका पेड़ ग्रेड का एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है मजबूर होकर आज उसने महिला अस्पताल की बाबू राशि सक्सेना के कक्ष में जाकर भुगतान को लेकर हंगामा किया। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर टी प्रसाद ने मुन्नी यादव को जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है।