बरेली। नमाजियों ने जुम्मे की नमाज मे आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए अल्लाह ताला से दुआ की। रोडवेज पर विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर पेपर जलाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय समाज सेवा मंच के पदाधिकारीयो ने समाचार पत्रों के माध्यम से अनुरोध किया की पाकिस्तान से अब आर पार की करके निपटा जाए बेगुनाह हिंदू भाइयों पर अब जुलम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बेगुनाह निर्दोष लोगों की मृत्यु का चुन चुन कर बदला लिया जाए आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए। पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाया जाए अखंड भारत जय हिंद जय भारत रोडवेज पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में समाज सेवी नदीम शमसी नावेद खान सोराब उद्दीन सैयद राशिद अली अतुल शर्मा शौकत अली बबलू मोर्य मुन्ना नदीम अंसारी मुंतखाब बबलू यादव आदि लोगों ने विरोध किया।