बदायूंl संघमित्रा मौर्य ने जवाहर बाग और मुजफ्फरनगर दंगो में शिवपाल को घसीटा, बदायूँ की घटना का सूत्रधार बताया शिवपाल ने बदायूँ प्रवास के दौरान कहा अब में आ गया,सब ठीक हो जाएगा और तीन दिन बाद ही यह घटना हो गई पीड़ित परिवार से मिलने बदायूं सीट से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य पहुंची और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाया।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद संघमित्रा मौर्य ने प्रेस को भी बयान दिया उन्होंने कहा कि बदायूं सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने तीन दिन पहले ही कहा था मैं आ गया हूं सब ठीक हो जाएगा और तीन दिन बाद ही यह घटना हो गई।आपको याद होगा सपा सरकार में 300 दंगो का रिकॉर्ड है।मथुरा का जवाहारबाग कांड और मुजफ्फरनगर कांड में बदायूं सीट से प्रत्याशी का नाम आया था।इस घटना में भी सूत्रधार भी शिवपाल हो सकते हैं।गहनता से जांच की जाना चाहिए।चुनाव में बूथ कैप्चरिंग करना हमला करना उनके लिए आम बात है। बे बदायूं में लोगो को डराने आए थे। लेकिन बदायूं की जनता मोदी का परिवार है जो डरने वाली नही है।