EAST RUTHERFORD, NJ - JULY 14: Actor Salman Khan attends the 2017 International Indian Film Academy Festival at MetLife Stadium on July 14, 2017 in East Rutherford, New Jersey. (Photo by Jim Spellman/Getty Images)
hhhgh
WhatsAppImage2024-05-04at205835
WhatsAppImage2025-01-28at185417
WhatsAppImage2025-07-01at13113PM
WhatsAppImage2024-01-16at121909
WhatsAppImage2025-04-15at90710PM
IMG-20240220-WA00011
WhatsAppImage2023-06-02at74514PM1
IMG-20240118-WA0003
WhatsAppImage2023-01-27at82310PM
Screenshot286
WhatsAppImage2023-01-23at31821PM1
ff6361a0-4118-44d2-98ca-32cd0fdaf139
Screenshot500
WhatsAppImage2023-05-04at112513AM
WhatsAppImage2023-01-04at122336PM
WhatsAppImage2024-02-05at181335
Screenshot247
WhatsAppImage2023-01-29at22819PM
WhatsApp-Image-2022-10-26-at-44911-PM-1024x569
imgonline-com-ua-resize-WIwUWE3jYK6r
CoolerImporiumPDF1pdf
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान पिछली बार ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही कमाई कर पाई थी। सलमान खान के फैंस अब उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म दिवाली, 2023 पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। सलमान खान इन दिनों आईफा 2023 के लिए अबू धाबी में हैं और उन्होंने यहां पर अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर बात की है। सलमान खान ने कहा, पिछली रात, ‘मैं टाइगर 3 की शूटिंग कर रहा था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब आपको टाइगर दीवाली पर देखने को मिलेगा, इंशाअल्लाह।’ सलमान खान ने आगे कहा, ‘ये बहुत व्यस्त शूट था, हालांकि ये अच्छा था।’ इस तरह से सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर जानकारी दी है। इसके बाद सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।