टीवी सीरियल अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की ननद और एक्टरशोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम के सिर दुखों का पहाड़ टूटा है। अदाकारा ने खुद इस बात का खुलासा अपने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए किया। अदाकारा ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग के जरिए बताया कि उनका मिसकैरिज हो गया। जिसकी वजह से वो जन्म से पहले ही अपने बच्चे को खो बैठी हैं। अदाकारा के पति ने इस बारे में एक पूरा व्लॉग शेयर कर अपने दुख को बयां किया। इस दौरान अदाकारा सबा इब्राहिम ने खुद हिम्मत कर फैंस को बताया कि वो अब बेहतर हैं। हालांकि अपने बच्चे को खोने का उन्हें बेहद दुख है। इस व्लॉग में अदाकारा के पति सनी ने फैंस को बताया कि डॉक्टर ने सबा इब्राहिम को बेडरेस्ट के लिए बोला था। वो करीब 15 दिन के बाद अपने कमरे से बाहर 8 मई के दिन डॉक्टर के चेकअप के लिए निकली थीं। 11 मई को सबा इब्राहिम के साथ उनके पति ने ये व्लॉग जारी कर बताया कि डॉक्टर ने पहले उन्हें बताया था कि बच्चे की हार्टबीट ऊपर-नीचे हो रही है। जिसके बाद उन्हें बेडरेस्ट के लिए कहा था। बाद में जब वो चेकअप के लिए पहुंच तो डॉक्टर ने अदाकारा का स्कैन करने के बाद उनके पति को कमरे में बुलाया और बताया कि बच्चे की हार्टबीट रुक गई है। यहां देखें अदाकारा का लेटेस्ट व्लॉग