सपा नेता आमिर ने पानी संकट का मुद्दा उठाया

WhatsApp-Image-2022-09-07-at-7.47.30-PM

बदायूं। आज सपा नेता आमिर सुल्तानी एसडीओ से मिलकर पानी की समस्या से अवगत कराया
कई दिन से मोहल्ला सोथा में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए आज आमिर सुल्तानी ने एसडीओ से मुलाकात की और बताया कि घंटा घर के ट्यूबैल पर कुछ खराबी होने की वजह से पानी की समस्या हो रही है एसडीओ बदायूं ने जेई साहब से बात कर तुरंत ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए आश्वस्त किया इस मौके पर हाजी नसीम चौधरी और गौसी मिया मौजूद रहे