दिल्ली में दीक्षांत समारोह के दौरानदीक्षा को शिक्षामंत्री ने स्वर्णपदक से सम्मानित किया

दिल्ली। नई दिल्ली के मोहल्ला संगम विहार नीमचौक के गली नंबर 9 की मेधावी छात्रा दीक्षा चतुर्वेदी को न्यू देहली इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट मे हुए दीक्षांत समारोह के दौरान दिल्ली प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री आशीस सूद द्वारा स्वर्ण पदक पहना कर सम्मानित किया गया।।यह सम्मान उन्हें अकेडमिक एक्सीलेंश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिया प्रदान किया गया।


. बता दें दीक्षा चतुर्वेदी फरुखाबाद जिले की कायमगंज तहसील के ग्राम बिलसडी की रहने वाली हैं.। अपनी सफलता श्रेय अपनी मेहनत के साथ साथ अपनी माता जी सुधा चतुर्वेदी और पिता विमल चतुर्वेदी के साथ साथ अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को देती हैं.इस विशेष उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्र, पास पडोसी और सभी संबंधी बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं.।

You may have missed