बरेली। एक बैठक केशव कृपा कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें विभाग प्रचारक व महानगर प्रचारक के साथ एक थैला एक थाली अभियान चलाई जाने के संदर्भ में बताया गया कुछ एनजीओ के माध्यम से पर्यावरण गतिविधि को थाली और थैला प्राप्त हुए जिसमें सभी नगरों से अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा महाकुंभ में आए हुए सभी सनातनियों को एक थाली और एक थैला प्राप्त कराया जाएगा जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो थाली थैला अभियान में स्टील की भोजन थाल व कपड़े के थैला संग्रहित किया जा रहे हैं जिसमें एक प्रयास एनजीओ व संगठन द्वारा 500 थैला व 100 भोजन थाल दान स्वरूप दिए गए बैठक में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रांत नारी शक्ति प्रमुख प्रीति सिंह , पेड़ आयाम प्रांत प्रमुख संदीप बादवा महानगर सहसंयोजक मनोज बाजपेई महानगर नारी शक्ति प्रमुख रचना सक्सेना एक प्रयास संस्था से डॉ अनुजा , रेणुका , अर्चना गायनी संगठन से डॉक्टर गायत्री उपस्थित रहे।