यूपी के बदायूं में एडीजे और उझानी के उद्योगपति की कोरोना से मौत बदायूं में 140 और कोरोना पाजीटिव केस मिले

बदायूं। यूपी के बदायूं में एडीजे और उझानी के उद्योगपति की कोरोना से मौत
बदायूं में 140 और कोरोना पाजीटिव केस मिले,
जिले में कुल एक्टिव केस 1002 हुए
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5416 हुई
912 कोरोना संक्रमित लोगों को होम क्वारंटीन किया
मेडिकल कालेज में 36 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती
1153 लोगों की कोरोना जांच की गई, सैंपल भेजे
43 सेंटरों पर 219 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया
शहर में आज नये 81 कोरोना संक्रमित केस मिले
आपको बता दें कि शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी, आदर्श नगर,आवास विकास, ब्राहमपुर, चाहमीर, चूना मंडी, चौधरी सराय, सिविल लाइन,डीएम रोड,गंाधी ग्राउंड, गांधी नगर, गन्ना दफ्तर,, राजकीय पालीटेक्निक,मधुवन कालोनी, पटियाली सराय, हलवाई चौक, जवाहरपुरी, कोतवाली, लावेला चौक,मंडी समिति, हुसैनी गली,कूंचा पांडा, नगली शर्की, नेकपुर, न्यू आदर्श नगर, पीडब्लूडी, पुलिस लाइन, प्रभात नगर, प्रेमनगर, सैयदबाडा, पुराना बाजार, रेलवे कालोनी, रामनगर, कचहरी, शास्त्री नगर, शिवपुरम, टिकटगंज,ऊपरपारा, बैदोटोला में नये पोजीटिव केस मिले हैं।
आइये आपको अब बताते हैं कि जिले के उपनगरों और ग्रामीण अंचल में कहां कितने पाजीटिव केस मिले हैं।
बिसौली में 8 केस, उझानी में 23 केस, सहसवान में 4 केस, उसावां में तीन केस, जगत में 02 केस, समरेर में 02 केस, आसफपुर में 04 केस, अंब्यिापुर में 04 केस, म्याऊं में 02 केस, वजीरगंज में 05 पाजीटिव केस मिले हैं।
0000000000000000000
यूपी के बदायूं में एडीजे और उझानी के उद्योगपति की कोरोना से मौत
बदायूं में 140 और कोरोना पाजीटिव केस मिले,
जिले में कुल एक्टिव केस 1002 हुए
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5416 हुई
912 कोरोना संक्रमित लोगों को होम क्वारंटीन किया
मेडिकल कालेज में 36 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती
1153 लोगों की कोरोना जांच की गई, सैंपल भेजे
43 सेंटरों पर 219 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया
शहर में आज नये 81 कोरोना संक्रमित केस मिले
आपको बता दें कि शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी, आदर्श नगर,आवास विकास, ब्राहमपुर, चाहमीर, चूना मंडी, चौधरी सराय, सिविल लाइन,डीएम रोड,गंाधी ग्राउंड, गांधी नगर, गन्ना दफ्तर,, राजकीय पालीटेक्निक,मधुवन कालोनी, पटियाली सराय, हलवाई चौक, जवाहरपुरी, कोतवाली, लावेला चौक,मंडी समिति, हुसैनी गली,कूंचा पांडा, नगली शर्की, नेकपुर, न्यू आदर्श नगर, पीडब्लूडी, पुलिस लाइन, प्रभात नगर, प्रेमनगर, सैयदबाडा, पुराना बाजार, रेलवे कालोनी, रामनगर, कचहरी, शास्त्री नगर, शिवपुरम, टिकटगंज,ऊपरपारा, बैदोटोला में नये पोजीटिव केस मिले हैं।
आइये आपको अब बताते हैं कि जिले के उपनगरों और ग्रामीण अंचल में कहां कितने पाजीटिव केस मिले हैं।
बिसौली में 8 केस, उझानी में 23 केस, सहसवान में 4 केस, उसावां में तीन केस, जगत में 02 केस, समरेर में 02 केस, आसफपुर में 04 केस, अंब्यिापुर में 04 केस, म्याऊं में 02 केस, वजीरगंज में 05 पाजीटिव केस मिले हैं।