Sks24news channel पर कोल्ड स्टोर में दो महिलाओ की हत्या खबर ने सभी रिकार्ड तोड़े, एक मिलियन से अधिक लोगो ने देखी

नई दिल्ली। Sks24news channel पर प्रसारित होने वाली टाप न्यूज की साप्ताहिक रिपोर्ट पेश कर रहे है।
इस सप्ताह शहर के राम कोल्ड स्टोर में दो मजदूर महिलाओ की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी, एक मृतक महिला के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड वीडियो की खबरों ने सभी रिकार्ड तोड दिए है, यह खबर एक मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखी गई। कछला में पहले सोमवार से एक दिन पहले रविवार को जल लेने पहुंचे कावंडियों की खबर टाप न्यूज में दूसरे नंबर पर रही,इस खबर को भी लाखो लोगो ने देखा।

इस सप्ताह भी दो महिला यूट्यूबर की लव स्टोरी की खबर भी छाई रही, यह खबर भी वन मिलियन के करीब पहुंचने वाली है। उझानी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले चला अतिक्रमण हटाओ अभियान खबर ने भी टाप न्यूज में अपनी जगह बनाई,लाखो लोगो द्वारा देखी गई है। बारिश के दौरान बदायू क्लब में जलभराव की खबर भी टाप न्यूज की सूची में शामिल हुई हैं।

इस सप्ताह आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन लोगों की मौत की खबर भी अब तक लाखो लोगों द्वारा देखी जा चुकी है। खटारा एंबुलेंस, स्ट्रीट डाग की पीट पीट कर हत्या, उझानी में भैंस के हमले में युवक की मौत,राशन वितरण में घोटाले,सड़क हादसे में बच्ची की मौत, मोबाइल टावर में चाइनीज माझे में फंसी चील,आकाशीय बिजली से भैंस और युवक की मौत, सड़क हादसे में कावंडिए की मौत, अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल की खबरों ने भी टाप न्यूज में अपनी जगह बनाई। कछला में कावंडियो का जल लेने पहुंचने की खबर भी इस सप्ताह लाखो लोगो द्वारा देखी जा चुकी है।

सदर नगर पालिका द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई निशुल्क रसोई खबर भी छाई रही। खेड़ा नवादा के हैप्पी रेस्टोरेंट में कालेज की तीन छात्राओं के तीन युवकों के साथ रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े जाने की खबर भी इस सप्ताह टाप टेन में शामिल हुई,लाखो लोगो द्वारा देखी जा चुकी है। शव वाहन नहीं मिलने पर गरीब पति द्वारा अपनी पत्नी की लाश ई रिक्शा पर ले जाने की खबर, खेड़ा नवादा में नरक लोक, बारिश में भीगते हुए सब्जी बेचने वाले, दूधिया, फेरी, फड़ वालो पर मौसम की मार खबर ने भी टाप न्यूज में अपनी जगह बनाई।

डीएम का बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा, आईजी और एस एस पी द्वारा शहर में कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का उद्घाटन, एस एस पी द्वारा उझानी में कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का उद्घाटन, 11 साल से अवैध कब्जा नही हटने पर पीड़ित युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबरें भी इस सप्ताह छाई रही, बिजली विभाग के लाइन मेन द्वारा फाल्ट ठीक करने के बदले स्मैक की डिमांड करने,इन खबरों ने टाप न्यूज में अपनी जगह बनाई है। चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने में आप सभी और विज्ञापनदाताओं का अहम योगदान है, एस के एस परिवार आप सभी विशेषकर विज्ञापनदाताओं का आभारी हैं। आप सभी लोग ऐसे ही चैनल पर खबरें देखते रहे, इससे एस के एस टीम का हौसला बढ़ता है।