बदायूँ। मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-ंउचय4 के विद्यार्थियों हेतु बदायूँ के जवाहरपुरी में स्थित ऐतिहासिक स्मारक इखलाक खाँ का मकबरा अर्थात्रो जा के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसे सन् 1690 में इखलाक खाँ की बेगम द्वारा अपने शौहर की याद में बनवाया था। जिसे काले ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है ऐसा वर्णन मिलता है। बच्चों ने दोनों ही भ्रमण के माध्यम से अपने ज्ञान में विशेष प्रकार का संवर्धन किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि कक्षा-ंउचयकक्ष में किताबी ज्ञान के साथ-ंउचयसाथ, आस-ंउचयपास के वातावरण से व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर अपने ज्ञान को बहुमुखी बनाना अत्यंत आवश्यक है। अतएव हम समय-ंउचयसमय पर ऐसे शैक्षिक भ्रमणों का आयोजन करते रहते हैं।