न्यूरिया । पुलिस ने घेराबंदी करके चार तस्करों को चरस व बिक्री के रुपये सहित गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि लोहिया पुल के पास कुछ तस्कर चारस बिक्री कर रहे हैं। थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व पुलिस ने घेराबंदी करके चार तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उत्तराखंड के थाना कोतवाली खटीमा के ग्राम जाधौपुर निवासी रितेश राणा के पास से 220 ग्राम चरस व बिक्री के 2680 रुपये ग्राम जाधोपुर निवासी सतेन्द्र राणा के पास से 160 ग्राम चरस व 1620 रुपये ग्राम ग्राम बडिया निवासी सुमेस राणा के पास से 150 ग्राम अवैध चरस व 830 रुपये ग्राम बंडिया निवासी मंजीत राणा के पास से 150 ग्राम अवैध चरस व 1050 रुपये व एक आपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई है पकड़े गए सभी अभियुक्तों को 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय मे भेजा है अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में प्रमुख रूप सेसे थानाध्यक्ष रोहित कुमार पुलिस उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार गौतम सिंह हे0 का0 हनुमान सिंह समोद कुमार का0 अंकित तालियान व सुभम शामिल थे । रिजवान खान