पाक्सो एक्ट का आरोपी जेल भेजा
न्यूरिया। थाना पुलिस द्वारा ग्राम मथुरा प्रसाद को धारा 354/7/8 पाक्सो एक्ट के वारण्टी को चालान करके न्यायालय स्पेशल जज पाक्सो एक्ट के गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है । थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने सभी हल्का इंचार्जों व पुलिस कर्मियों से क्षेत्र के जो शेष रह गये वारंटी को गिरफ्तार करने का कढ़ाई से पालन करने को कहा ।
रिजवान खान
