बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन बरेली के तत्वाधान में उपजा प्रेस क्लब में मार्च माह की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक में अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , संरक्षक डॉ पवन सक्सेना , संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा रहे बैठक में मार्च माह के आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई एवं बरेली के कलाकारों को सम्मानित किया गया इस मौके पर नए पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें संगठन की पदाधिकारी नेहा व्यास को युवा महानगर अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह , गिरीश कपूर , संजू भाटिया , नितेश शर्मा , अमित शर्मा संजू भैया , सचिन श्याम भारतीय , महिला मोर्चा से हिना भोजवानी , अर्चना , मोनिका सिंह, सुमन भाटिया , गीता दोहरे , वंदना सक्सेना , दीपू प्रजापति , मनोज शर्मा , आभा सक्सेना , मंजू आदि उपस्थित रहे ।