बदायूं। युवा कवि षट्वदन शंखधार वैसे तो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं अपनी साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से लेकिन अब उन्होंने आज तक टीवी चैनल के प्रमुख कार्यक्रम में लखनऊ अंबेडकर पार्क गोमती नगर में आयोजित साहित्य तक माइक के लाल कार्यक्रम में काव्य पाठ कर बदायूं का नाम रोशन किया है वो इससे पहले दूरदर्शन/आकाशवाणी और बड़े मंचों पर भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते रहे हैं उनको कई बड़े मंचों पर सम्मान भी मिल चुके हैं वो कार्यक्रम संयोजक भी है लगातार पिछले कई सालों से काव्य कुंभ भी करा रहे हैं नये युवाओं को काव्य पाठ का मौका भी दे रहे है| नकी इस उपलब्धि से उनको उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति अध्यक्ष काशी नाथ वर्मा,डां सुरेश शर्मा,प्रदीप दुबे,प्रणव मिश्रा,पवन शंखधार, रमेश चंद्र शंखधार, राजेन्द्र गुप्ता, पीयूष वर्मा ने बधाई दी|