बरेली । नवाबगंज में एक्सीलेंट फिजिक्स क्लासेस में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को नवाबगंज के ऑकेजन शादी हॉल में कोचिंग के प्रबंधक एन एच अंसारी द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मीनाक्षी गंगवार उपस्थित रहीं। एवं उनके साथ-साथ बरेली मिरर के एंकर सज्जाद सईद वारसी और रियाज गुड्डू अंसारी, गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नाजिर,गुरु मंत्रा केमेस्ट्री क्लासेस के एमडी मनीष राठौर ,सक्सेस गणित कोचिंग के एमडी मनीष राठौर , जीआईसी प्रवक्ता शावेज़ अंसारी, एडवोकेट मोहम्मद सलीम और अफजाल रज़ा मिस्बाही उपस्थित रहे । कोचिंग के संचालक एन एच अंसारी ने बच्चों को नमः आंखों से विदाई दी और उनको कामयाबी की दुआ दी। कोचिंग में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब रवि कुमार के नाम रहा तथा आयशा बी को मिस फेयरवेल एवं मोहम्मद फैज को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।