बदायूं में माघ पूर्णिमा पर कछला गंगाघाट पर स्नान करने गए युवक की डूबकर हुई मौत नहीं लगा था अब तक पता आज गंगा किनारे मिला शव मचा हड़कंप पुलिस ने परिजनों को दी सूचना जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव का रहने वाला 25 वर्षीय राधेश्याम पुत्र ओमकार अपने मोहल्ले के साथियों के साथ 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर उझानी कोतवाली क्षेत्र के भागीरथी कछला गंगाघाट पर स्नान करने गया था साथी उसके साथ में स्नान कर रहे थे इसी बीच वह गंगा के गहरे पानी में चला गया और डूब गया मौके पर मौजूद उसके साथी उसे खोजते रहे मगर उसका पता नहीं चला और घर पर आकर सूचना दे दी कि राधेश्याम हमसे कहीं बिछड़ गया है परिजनों ने कछला गंगाघाट पर जाकर खोजबीन की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चला थक हारकर परिजनों ने कछला चौकी पर राधेश्याम के गुम होने की 13 फरवरी को लिखित सूचना भी दी मगर फिर भी कोई राधेश्याम का पता नहीं चला आज राधेश्याम का शव गंगा में तैरता हुआ गंगाघाट से थोड़ा आगे गंगा किनारे पानी में बहता हुआ मिला तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दी हुई तहरीर के आधार पर परिजनों को सूचना दी पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया