बरेली। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम के लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) के बरेली मंडल के पदाधिकारियो की एक मंडलीय मीटिंग जनपद बरेली के उपजा प्रेस क्लब में संपन्न हुई जिसमें आजाद समाज पार्टी काशीराम लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश गौतम मुख्य अतिथि रहे एवं मीटिंग की अध्यक्षता लीगल सेल के मंडल संयोजक अमर सिंह एडवोकेट ने की और संचालन भीम आर्मी के मंडल संयोजक विकास बाबू वाल्मीकि द्वारा किया गया मीटिंग में मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व बरेली मंडल प्रभारी अच्छन अंसारी एडवोकेट प्रदेश संगठन सचिव व बरेली मंडल प्रभारी संजीव सागर भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि एवं अजय प्रधान प्रताप सिंह एडवोकेट भीम आर्मी जिला अध्यक्ष बरेली सुशील गौतम युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित गौतम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सागर युवा मोर्चा मंडल महासचिव शिशुपाल सागर लीगल सेल मंडल उपाध्यक्ष एवं बरेली बार के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद नसीम सैफी एडवोकेट लीगल सेल जिला अध्यक्ष नेत्रपाल एडवोकेट लीगल सेल जिला प्रभारी अहमद नवी राही एडवोकेट प्रमिला सिंहा एडवोकेट कविता सक्सेना एडवोकेट सहित लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) के प्रदेश स्तर एवं मंडल स्तर एवं जनपद स्तर के काफी पदाधिकारी शामिल रहे।