बदायूँ। सपा सांसद आदित्य यादव कल 15 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है। इसके अन्तर्गत 15 फरवरी 2025 को विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में प्रातः 11 बजे नगर पंचायत कछला में पीडीए पंचायत कार्यक्रम, अपरान्ह 12.00 बजे ग्राम छतुईया में सी0सी0 रोड का उद्घाटन करेगें, अपरान्ह 1.00 बजे ग्राम सबदलपुर, अपरान्ह 2 बजे ग्राम सिरासौल में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। अपरान्ह 3 बजे मौहल्ला न0-3 बिल्सी में रियाज अंसारी को चेक सौपेगें तथा सायं 4.00 बजे बिल्सी रोड इस्लामनगर में मरहूम हाजी आशिद अली मैमोरियल 6 वां क्रिकेट टूर्नामेन्ट फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें, सायं 4.30 बजे राशिद कुरैशी पूर्व सभासद (विधायक प्रतिनिधि ) के यहाँ निजी कार्यक्रम- कस्वां इस्लामनगर,सायं 5.00 बजे ग्राम नसीरपुर गौसू में वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व0 अकमल खां उर्फ चमन के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मुलाकात पर शोक संवेदना व्यक्त करेगें तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ) में करेगें। 16 फरवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ) में सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में आयोजित विभिन्न राजनैतिक तथा निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। 17 फरवरी 2025 को विधानसभा क्षेत्र बदायूँ में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ) में करेगें। 18 फरवरी 2025 को प्रातः 9 बजे तक बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ) में सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में आयोजित विभिन्न राजनैतिक तथा निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें।