बरेली। नव भारत विकास संघ ने माह की पूर्णिमा के अवसर पर श्री बाबा बनखण्डी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में विशाल भण्डारे का आयोजन किया भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने और जनप्रतिनिधियों ने प्रशाद ग्रहण किया , देर रात तक भंडारे का आयोजन चला इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा की लोगो को समाज के लिये धार्मिक आयोजन करते रहना। चाहिए हमारा संगठन निरंतर समाज सेवा , शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है संगठन महासचिव पंडित नितिन गौड़ ने भंडारे में सहयोग के लिये सभी पदाधिकारियों सदस्यों और आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का संगठन में हार्दिक स्वागत है संगठन में शामिल होकर समाज सेवा कार्यों में भागीदार बने ,भंडारे में विशाल मल्होत्रा ,सर्वेश पाठक , मतलूब खां , विजय बहादुर सक्सेना , जितेंद्र मिश्रा , करन सिंह पटेल , दर्पण पाठक , अनिल मिश्रा , रंजीत शर्मा , मनोज सिंह , के.के.चंदानी , कृष्णपाल पटेल , अखिलेन्द्र चौधरी , प्रशांत कुमार , हर्षित पटेल , अमित कुमार , कपिल गौड़ , आर्यन शर्मा , कपिल प्रजापति , वंश कुमार , हिमांशु गुप्ता , सुभाष गंगवार , जगपाल यादव , सूरज गुप्ता , आदि लोग विशेष रूप में सेवा में मौजूद रहे ।