बरेली। लाल फाटक बदायूं रोड बरेली पर भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट धाम पर भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान परशुराम जी ,नव दुर्गा जी दरबार,बाबा भैरों नाथ ,राधा कृष्ण जी ,की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का शुभारम्भ शास्त्रोक्त विधि विधान से आचार्य गणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हुआ । आज के कार्यक्रम में सर्व प्रथम देवताओं के आह्वान के साथ जलधि वास कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य यजमान राम सेवक मिश्रा( गुरु जी ),पूर्व विधायक आर के शर्मा,पी के मिश्रा रहे। आचार्य मुनीश जी , राम कृष्न शंखधार ,निर्दोष भारद्वाज, केसरी नंदन पाण्डेय , ने प्राण प्रतिष्ठा के मह्त्व को बताते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम मानव को इस लोक के साथ परलोक को श्रेष्ठ बनता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र पाण्डेय, सी के मिश्रा ,आचार्य संजीव गौड़, शरद मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय,रामेन्द्र मिश्रा, रमेश तिवारी, देवकी नंदन शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा,महेश पाठक, मुकेश चौरसिया, सुभाष झा,कौशल सारस्वत, दिव्य चतुर्वेदी ,बुद्ध पाल सिंह ,रंजीत प्रजापति आदि लोगों ने प्रमुख रूप से व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया ।