उझानी :- दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व 27 साल बाद सरकार बनने पर भाजपाइयों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के नेतृत्व में नगर के मुख्य घंटाघर चौराहे पर आतिशबाजी चलाकर व लड्डू बांट कर जश्न मनाया। आज शाम नगर के मुख्य चौराहे पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वर्मा के आते ही मोदी,योगी जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है आज देश की जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है कि जो कहते हैं वह करते हैं। चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की व वर्मा को लड्डू खिलाकर जनता में भी लड्डू बांटकर जश्न मनाया। दिल्ली जीत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थी। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है। यह जनादेश ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा । इस मौके पर नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी, गिरीश पाल सिसोदिया,डाॅ आलोक गुप्ता , अखिल अग्रवाल, मोहम्मद उवेद, रानी सिंह पुंडीर,करूणा सोलंकी, रेनू सिंह, सुमन संघर्षी, अरूण अग्रवाल ,ठाकुर अमित प्रताप सिंह,विनीत जैन,पवन वार्ष्णेय, राजीव गोयल, सचिन वार्ष्णेय सोनू, संदीप सक्सेना, रॉनी सक्सेना, अंकित वार्ष्णेय डब्बू,रोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, एसपी गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।