हर वर्ग हर जाती को जोड़ कर पीडीए को इतना मजबूत कर लो 2027 के मुख्यमंत्री अखिलेश ही होंगे:- शिव चरन कश्यप

बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली में मासिक हुई बैठक की अध्यक्षता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पीडीए पंचायत का कार्यक्रम चल रहा है हर विधान सभा में कम से कम दो सेक्टरों डेली लगे और हर समाज हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम करे कल घोषगंज के परिवारों को सकुशल उनके घर पहुंचाने का हम लोगों ने प्रशासन के सहयोग से किए जो लगभग 6 महीने से दर दर भटक रहे थे महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पर्चा हर वार्ड हर गली पहुंचना है ताकि पीडीए के पर्चा की घर घर चर्चा जरूर हो

विधायक शाहजिल इस्लाम ने कहा सभी लोग पीडीए के प्रोग्रामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को मजबूत करे पूर्व विधायक सुल्तान बेग,पंडित आर के शर्मा ने कहा आपसी भाई चारा बनाए रखें एक दूसरे का सम्मान करते हुए पार्टी का काम करे। पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा सभी लोग अपने जोन,सेक्टर और बूथों को मजबूत करे ले 2027 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी। मीटिंग का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। भाजपा छोड़ कर अपने साथियों के साथ रविकांत गुप्ता काशी राम भारती शामिल हुए।चंद्रसेन सागर द्वारा पीडीए क्रांति रथ कार्यालय से हरि झंडी दिखा कर जिला अध्यक्ष ने रवान किया। जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव,मो तारिक लिटिल मनोहर पटेल,राजेश अग्रवाल,डॉ जीराज यादव,शिव प्रताप यादव,महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, सुरेंद्र सोनकर,दिनेश यादव,राजेश मौर्य,गोविंद सैनी,संजीव दाननू अनुज गंगवार,पार्षद गौरव सक्सेना,आरिफ कुरेशी,सलीम पटवारी,मुकेश मिश्रा, कलीमुद्दीन,भारती चौहान,सविता यादव, असलम खान, सतेंद्र श्रीवास्तव,अखलाक अहमद अंसारी, पुरषोत्तम गंगवार,कंबर एजाज शानू,नवीन कश्यप, जुल्फिकार बिट्टू, जमुना प्रसाद मौर्य, श्यामवीर यादव,सतेंद्र यादव,विधान सभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार,महेंद्र राजपूत,रोहित राजपूत,हसीब खान, अनिल गंगवार,रमेश यादव,शकील अहमद,आशु गंगवार,जितेंद्र मुंडे,राम सेवक,खालिद राणा, प्रजापति,संदीप मौर्य, टीकाराम कश्यप,दीपक बाल्मिकी,मोहसिन अहमद,शरद वीर, रणवीर सिंह,रामवीर दिवाकर,सोनू लाल,नाजिम कुरैशी, खान, मनोज चौधरी आदि लोग शामिल रहे।