बरेली। थाना बारादरी ईसाइयों की पुलिया कटरा चांद खाँ स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर निवासी महन्त ब्रहस्पति गिरी चेला स्व धर्मगिरी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके पूर्व बाबा बेटर संक्रमणीय भूमिधर एवं बतौर सर्वराकार मालिक काबिज एवं दाखिल चले आ रहे हैं। उक्त जगह का मुहयदावय एवं बैनामा निस्पदिक किए है उक्त नंबर किसी भी खतौनी पर विक्रिया करता या अन्य किसी व्यक्ति के नाम दर्ज नहीं भूमि को फर्जी नंबर दर्शा कर बेनामी कर दिए गए हैं जबकि उक्त संपत्तियां बाबाओ एवं कुटी ठाकुरद्वारा की है एवं पुरानी तमाम खतौनियों पर कुटी एवं मंदिर ठाकुरद्वारा का नाम दर्ज है महंत ने आरोप लगाया है कि आरोपी फर्जी कब्जा कर रहे है दखल दिखाकर मालिक बनने की कोशिश कर रहे हैं और करोड़ों का घोटाला करना चाहते हैं लिए पूरे मामले की जांच कर कर फर्जी बेनामौ को निरस्त करने के आदेश पारित किए जाएं।