महाकुंभ में अदाणी समूह के सेवाकार्यों की संत महात्माओं ने सराहना की
महाकुंभ नगर/प्रयागराज। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद जी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर लखनऊ की महंत डाक्टर दिव्य गिरी महाराज सहित महाकुंभ में विराजित तमाम संतों ने महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद के लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में जो भोजन की सेवा की जा रही वह सबसे बड़ी सेवा है। लाखों लोगों के लिए दिन रात भोजन की यह सेवा निःसंदेह प्रशंसनीय है। अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से जारी महाप्रसाद से लाखों लोग संतुष्ट हुए।
ज्ञातव्य है कि मेला क्षेत्र में अदाणी और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं। यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है। संतों ने अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी का अभिनंदन करते हुए कहा कि अन्न सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है इसके लिए हम सब गौतम अदाणी को अपना आशीर्वाद देते हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहें और उनका समर्पण समाज एवं राष्ट हित में और बढ़े। अदाणी समहू महाकुंभ के शुरुआती दिनों से ही इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन 1 लाख से ऊपर लोगों में महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के सहयोग से मुफ्त करोड़ आरती संग्रह घर घर पहुँचा है। 4 दर्जन से ऊपर जो गोल्फ कार्ट चलाए गए हैं उससे श्रद्धालुओं को स्नान आदि में सहूलियत हुई है। गुजरात जूनागढ़ गिरनार के गोरक्ष नाथ आश्रम के परम पूज्य अनंत विभूषित महंत पीर शेर नाथ जी महाराज ने महाकुंभ में लोक कल्याण की कामना की एवं अदाणी समूह के महाकुंभ के सेवा कार्यों की प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित औद्योगिक अदाणी समूह द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण सेवा सराहनीय है।
उन्होंने कहा की अदाणी समूह द्वारा मेले में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है जो की एक सराहनीय पहल है। मैँ समूह को तथा सभी सदस्यों को मेला समिति की ओर से धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूँ। अदाणी समूह द्वारा इस्कॉन के सहयोग से चलाये जा रहे महाप्रसाद को प्रतिदिन लाखों लोग ग्रहण कर रहे। स्थान स्थान पर स्टाल लगाकर एवं बैन के माध्यम से यह बदस्तूर जारी है। महाकुंभ के शुरुआती दौर से ही अदाणी समूह द्वारा मेला क्षेत्र में चलाए जा रहे सेवा कार्यों में सेवा भाव का महाकुंभ में अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे अदाणी समूह के कर्मी। ग्राउंड लेबल पर हो रहे सेवा कार्यों पर अहमदाबाद मुख्यालय सहित चेयरमैन गौतम अदाणी ख़ुद पर्वेक्षण कर रहे ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। कस्टमर संतुष्टि में दक्ष 300 से ऊपर अदाणी एयरपोर्ट स्टाफ एवं 5000 से ऊपर अदाणी स्टाफ भी सेवाकार्यों में अपना स्वैक्षिक योगदान दे रहे हैं। अदाणी समूह के कर्मी इस्कान के सहयोग से स्थान स्थान पर चल रहे भोजन व्यवस्था में न केवल हाथ बंटा रहे अपितु प्रतिदिन लाखों लोगों हेतु स्थापित रसोईघर में भोजन निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। यह कर्मी स्थान स्थान पर गीता प्रेस के सौजन्य से प्रकाशित आरती संग्रह की 1 करोड़ पुस्तकों को फ्री में बाँटने हेतु भी सहयोग कर रहे। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्नान में सुगमता हेतु चलाए जा रहे 4 दर्जन से ऊपर गोल्फ कार्ट के बेहतर संचालन में भी मदद कर रहे। अदाणी समूह के कर्मी रास्ता भटकने वाले श्रद्धालुओं, बिछड़े हुए को मिलाने में भी तत्परता के साथ सहयोग कर रहे। सामाजिक सरोकारों के तहत अपनी प्रतिबद्धता के तहत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणा एवं निर्देश के क्रम में सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है उद्देश्य के तहत अदाणी समूह तीर्थ राज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में अपनी अग्रणी भूमिका में सेवा भाव से दिन रात जुटा है।