बदायूँ। केन्द्र सरकार ने आज अपना बजट पेश किया किया,| जिसमें विपक्ष के हंगामे के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल का बजट विकसित भारत का रोडमैप है। हेल्थ-एजुकेशन और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर भी जोर दिया गया है| सीतारमण ने आगे कहा कि मोदी सरकार जनता की आवाज पर तेजी से काम करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि जुलाई में घोषित इनकम टैक्स सरलीकरण का काम पूरा हो गया है और इसका बिल अगले हफ्ते संसद में पेश होगा। इसके चलते हमारे संवाददाता बदायूं ने बदायूं की लेखिका डॉ ममता नौगरिया से बात की उन्होंने कहा कि 2025 बजट आम नागरिक को ध्यान मे रखकर बनाया गया है वित म़त्री सीतारमण जी भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सबका विकास सबका साथ की मंत्रण कर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है स्वास्थ्य लाभ ,जैसे दवाओं पर छूट मेडिकल कालेज व सभी छात्रो , के भबिष्य की चिंता ,स्वच्छता पर ध्यान आम नागरिकों की सुरक्षा ट्रेन ,हवाई यात्रा ,आदि परिवहन पर जोर दिया है यह बजट महिलाओं को टैक्स पर छूट यह दर्शाता है सरकार महिलाओं की सुरक्षा , व जरूरतो को पूरी तरह मनन कर बजट वनाया गया है महिला सशक्तिकरण को आगे रख बजट को बनाना , वितमंत्री जी व हमारी सरकार बधाई के पात्र है अभी तक का सबसे अच्छा बजट है टैक्स मे छूट महंगाई के साथ भ्रष्टाचार को भी कम करेगा सभी नागरिकों को भी मेरी बधाई | इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर डां शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया आज के बजट की मुख्य बात है कि जीवन रक्षक दवाएं सस्ती की गई हैं जिससे मध्यम वर्गीय परिवार को राहत रहेगी ।मध्यम वर्गीय परिवार वाले दवाओं के अभाव में दज्ञ तोड़ देते हैं। नारियों व युवाओं के मुद्दों पर जोर देकर व किसानों को राहत देकर एक बड़ा कदम उठाया गया है।जिसकी प्रशंसा की जा सकती है। गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान ने बताया निर्मला सीतारमण जी द्वारा लगातार छठी बार बजट घोषित हुआ, जो कि किसानों,महिलाओं और युवाओं के लिए राहतभरा रहा है ।यह बजट भारत को सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में मदद प्रदान करेगा।औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। मोबाइल सस्ता होने से हर वर्ग तकनीकी दुनिया से जुड़ सकेगा। उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की महिला विंग की प्रमुख प्राची मिश्रा ने कहा कि बजट सभी के लिए उपयोगी है बजट अबकी महिलाओं/आम नागरिक के लिए राहत भरा है |इस बजट से कुछ ना कुछ परिवर्तन आम नागरिक के जीवन अवश्य दिखाई देगा |