बरेली। थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया में रहने वाले नटो पर बधाई के रुपए को लेकर किन्नरों ने किया हमला जिसमें लगभग आठ लोग घायल हो गए घायलों ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना कैंट क्षेत्र के आलू स्टोर नकटिया निवासी नट घायल पूनम पत्नी रमेश ने बताया लोग अनुसूचित जाति से नट है। उनके परिवार के लोग गाने बजाने और तमाशा करके काम से अपना गुजर बसर करते है। दिनांक 26 दिसंबर को हमला कर दिया, पूनम जो कि अपने को किन्नर कहती है। जो कि न्यायालय द्वारा आजीवन काराबास हो चुका है जो कि अपील पर जमानत पर है। पूनम के गुर्गे रजनी, नन्दनी रागिनी, सिम्मी, मुस्कान आदि लोग निवासीगण गढ़ी चौकी मोहल्ला मुरावपुरा से प्रार्थिनी के नकटिया डेरा पर आये और मां बहन की गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे जब विरोध किया तो पूनम, रागिनी, सिम्मी, नन्दनी, मुस्कान लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारने लगे। प्रार्थिनी की आवाज सुनकर परिवार के लोग बचाने आये तो सभी किन्नरों ने रेखा पत्नी रमेश, ममता पत्नी अनिल, लक्ष्मी, रानी, छाया, सीमा, गोपाल, मुकेश को एक राय होकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट करने लगे जिसमें गोपाल के गुप्तआंग पर लातो से मारा व जान से मारने की नीयत से सिर पर लोहे की रॉड मारी गोपाल ने सिर पर हाथ रख लिया जिसमें गोपाल के हाथ की उंगली टूट गयी और सभी को गन्दी गन्दी गाली और जाति सूचक गाली दी कहा तुम्हारी लाशों का पता भी नहीं चलेगा, मां बहन की गालिया देने लगे रेखा, ममता, लक्ष्मी, रानी के कपड़े भी फाड़ दिये रेखा के सोने के कुण्डल व दो हजार रूपये लूट लिये जब शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो मुस्कान, पूनम, नन्दनी, रागिनी, सिम्मी रोड पर जाम लगा दिया भीड़ इकट्ठा होने पर मरणन्न स्थिति होने पर सब को धमकी देकर चले गये।